व्यूराे संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा जिलाधिकारी इटावा, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा वृक्षारोपण रैली को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी कार्यालय से किया गया रवाना एवं स्वयं रैली में प्रतिभाग कर आम जनमानस को वृक्षारोपण करने एवं इससे सम्बन्धित सम्पूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे कार्यक्रम के प्रति किया जागरूक ।
आपको बताते चलें दिनांक 18.07.2024 को जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से प्रदेश में चलाये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम को रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया इस रैली में एनसीसी कैडैट, इस्लामिया इण्टर कालेज, पुलिस मार्डन स्कूल, सनातन धर्म इण्टर कालेज इटावा के छात्र/छात्रायें एवं अन्य स्कूल/कालेज के कुल 1000 के आस-पास छात्र/छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर जोश के साथ प्रतिभाग किया गया । रैली के दौरान छात्र-छात्राओं एवं कैडेट द्वारा भिन्न-भिन्न पोस्टर एवं बैनरों के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक किया गया जिसमें “पेड़ पौधे है मानव के लिये वरदान, मत करो इनका अपमान” “पर्यावरण है हम सबकी जान इसलिये करो इसका सम्मान” सामाजिक वानिकी प्रभाग, इटावा द्वारा“एक पेड़ माँ के नाम जन जागरूकता अभियान के तहत वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी जीवन बनेगा अच्छा”* का नारा देते हुये आम जनमानस को वृक्ष लगाने के लिये जागरूक किया गया ।
तदोपरान्त जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण कार्यक्रमों का मकसद पर्यावरण को बचाना और जीवन को सुंदर बनाना है. पेड़ प्रकृति का अनमोल उपहार हैं और इन्हें मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है. ये हमें कई तरह से फ़ायदे पहुंचाते हैं। वृक्षारोपण अभियान वनों की कटाई, मिट्टी का कटाव, अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में रेगिस्तानीकरण, ग्लोबल वार्मिंग जैसे कई पर्यावरणीय मुद्दों से निपटते हैं और इस तरह पर्यावरण की सुंदरता और संतुलन को बढ़ाते हैं.पेड़ हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ती है । साथ ही यह भी बताया गया कि इस अभियान के तहत जनपद में 65 लाख पौधे लगाये जाने है और प्रकृति को हरा-भरा बनाना है । इस दौरान सीडीओ इटावा अजय कुमार गौतम सहित जनपद के समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी गण उपस्थित रहे ।