भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने वृक्षारोपण किया

 

व्यूराे संजीव शर्मा

न्यूज वाणी इटावा। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पक्का तालाब, मदरसा मम्बाउल उलूम इस्लामिया बोर्डिंग और भोलान सैयद दरगाह पर वृक्षारोपण किया। मदरसा मम्बाउल उलूम इस्लामिया वोटिंग में भारतीय भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जफर अंसारी के साथ हाफिज मोहम्मद मतीन, हाफिज शहाबुद्दीन मुफ्ती मोहम्मद अनस और मदरसे के बच्चे साथ रहे जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय पक्का तालाब पर अध्यापक बुशरा फातिमा का सहयोग रहा। पीपल, अमरूद, शहतूत, नीम के वृक्ष लगाये गये। अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष जफर अंसारी ने वृक्ष लगाते हुए कहा कि एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव जंतुओं के जीवन का उद्धार होता है।

यामीन उर्फ रिंकू चौधरी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग एक ऐसी घटना है जो वायुमंडल की ग्रीन हाउस गैसों की उच्च स्तर के कारण होती है इसलिए पेड़ों को बचाना और लगाना हमारे जीवन और पृथ्वी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मु० उवैश ने कहा कि धरती का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और इसे कम करने और भूमि कटाव रोकने के लिये और मानव अस्तित्व के लिये वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जफर अंसारी जिला महामंत्री राबिया सुल्तान, जिला महामंत्री सरदार मोहन सिंह,जिलाउपाध्यक्ष मु०इसरार, वसीम राईन, यामीन चौधरी, मु०उवैश, मु० शारिक आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.