न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। बिसंडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर में संचालित अस्थाई गौशाला में ना ही किसी प्रकार का टीन सेड बना हुआ है गायों की खाने वाली चरही में घास उगने लगी है।
कमिश्नर साहब ने 25 जुलाई 2024 तक जिले में संचालित अस्थाई गौशालाओं में गोवंश को रखने का आदेश किया है लेकिन ऐसी स्थिति देखकर लगता है गौशाला में 25 जुलाई तक गोवंश किसी हालत में बंद नहीं हो सकते है
गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने आज भ्रमण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के दौरा किया जो की ग्राम पंचायत रानीपुर गौशाला में देखा गया कि गौशाला पूर्ण रूप से चलने योग्य नहीं है उसमें सिर्फ अस्थाई रूप से बने हुए छप्पर भी टूट चुके हैं ना ही गौशाला में भूसा स्टोर करने वाली कोई जगह देखने को मिली
और देखा गया कि ओरन से लेकर बिसंडा से लेकर बांदा तक गोवंशों का झुंड सड़क मे देखने को मिलता है
जो की लगातार जिले में सड़क दुर्घटनाओं से गोवंश घायल हो रहे हैं या मृत्यु हो रही है इसमें आम जनमानस भी घायल हो जाते हैं या कभी-कभी लंबी दुर्घटना के कारण उनकी भी मृत्यु हो जाती है।