रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में दुर्गावती प्रखंड से भाजपा का उम्मीदवार घोषित किया जाएँ यह मूल कार्यकर्ताओं की मांग।

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान

कैमूर जिलें के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में विधानसभा उम्मीदवार के लिए दुर्गावती प्रखंड के मूल कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार घोषित करने की मांग प्रदेश नेतृत्व एवं केंद्र नेतृत्व को अवगत कराया गया है। क्योंकि दुर्गावती प्रखंड सदा से ही उपेक्षा का शिकार रहा है। यहाँ एक से एक पार्टी के मूल कार्यकर्ता है,जिन्होंने अपना सब कुछ पार्टी के लिए बलिदान कर दिया उनको कभी भी अवसर नहीं मिला केवल रामगढ़ प्रखंड एवं नुआंव प्रखंड से अन्य पार्टी से आए हुए लोंगों को उम्मीदवार बनाकर टिकट दिया गया मूल कार्यकर्ता की बराबर ही उपेक्षा की गई यह पार्टी के हित में उचित नहीं हैं। इस बारके रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में दुर्गावती प्रखंड से पार्टी के पुराने कार्यकर्ता जो 30,40 वर्षों से पार्टी की सेवा करते चले आ रहे हैं उन लोंगों को टिकट दिया जाएँ ज्ञात हो कि दुर्गावती प्रखंड रामगढ़ विधानसभा में सबसे अधिक भाजपा को मतदान करने वाला प्रखंड है यहाँ के किसी भी मूल कार्यकर्ता को पार्टी ने अपना कभी उम्मीदवार नहीं बनाया न कभी अवसर दिया सूत्रों के हवाले से खबर आ रहीं हैं।

कि पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं में काफी रोश व्याप्त है कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि दुर्गावती प्रखंड से अपने पुराने कार्यकर्ताओं में से किसी को भी भारतीय जनता पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित करें ताकि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया जा सकें। भाजपा के मूल कार्यकर्ता को इस बार उम्मीदवार घोषित किया जाएगा तो निश्चित रूप से पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी यहाँ के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व एवं केंद्रीय नेतृत्व से मांग करते हैं अबकी बार दुर्गावती प्रखंड के किसी भी मूल कार्यकर्ता को पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित करें जिससे कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर किया जा सकें अब तक जितने लोंगों को भी टिकट मिला है। वह कभी भी पार्टी के मूल कार्यकर्ता नहीं रहें हैं अन्य दलों से आकर के भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनकर संगठन को बराबर ही कमजोर करने का काम करते आ रहें हैं श्रद्धा अटल जी ने कहाँ था की पार्टी के पुराने कार्यकर्ता पार्टी के मजबूत स्तंभ हैं इन्हीं के बल पर पार्टी टिकी हुई है। उनकी उपेक्षा नहीं होनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.