न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बबेरू/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र के बिजली घर मुरवल बबेरू बिसंडा पखारौली में वर्तमान समय में किसान धान की रोपाई कर रहा है लेकिन बारिश न होने से बिजली ही सहारा हैं किंतु दुख के साथ कहना पड़ रहा है की जब भी कृषि कार्य का समय आता है तभी बिजली विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण लो वोल्टेज अघोषित बिजली कटौती से किसान मजदूर धान की रोपाई नही कर पा रहे हैं जबकि समय रहते हुए समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक सैकड़ों ग्रामीणों को लेकर बिजली विभाग जिला प्रशासन सहित माननीय ऊर्जा मंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी को कई बार प्रार्थना पत्र लिखकर दे चुके हैं कोई कार्यवाही न होने पर जनसेवक के साथ सैकड़ों लोगों ने पिछले सप्ताह मजबूर हो कर बिजली घर बबेरू का घेराव किया था
जिस पर श्रीमान नायब तहसीलदार बबेरू एल आई यू विभाग बांदा व स्थानीय पुलिस प्रशासन के समक्ष विद्युत अधिकारियों ने एक हफ़्ते में व्यवस्था दुरुस्त करने की बात किए थे लेकिन किसानों को अब तो और भी ज्यादा लो वोल्टेज अघोषित कटौती का सामना करना पड़ रहा है जिससे मजबूर हो हजारों किसानों के साथ समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक दिनांक 20जुलाई शनिवार को एक दिवसीय शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन तहसील घेराव करते हुए प्रशासन से प्रमुख मांगे रखी है
1. तत्काल लो वोल्टेज अघोषित कटौती बन्द कर पूर्ण रूप से बिजली सप्लाई बहाल की जाए
2. जल जीवन मिशन के तहत गांव गांव खोदे गए रास्तों को दुरुस्त किया जाएं
3. अन्ना गौवंशो को सुरक्षित कर उनके भरण पोषण की उचित व्यवस्था की जाएं
4. गांव गांव शो पीस के रूप में हर घर में लगाई गई टोटियों में पानी सप्लाई दी जाएं
5. तत्काल मुरवल बिजली घर सहित अन्य बिजली घरों में ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाए जिससे किसान धान की रोपाई कर सकें
अब भी समस्या का समाधान न हुआ तो जनता जनार्दन के लिए जनसेवक मजूबरन करेगा आमरण अनशन जिसके ज़िम्मेदार कौन होगा ??
आखिर हर समस्या के समाधान के लिए जनता जनार्दन को करना होगा आन्दोलन तभी जगेगे अधिकारी ??