मंत्री उच्च शिक्षा विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्तर प्रदेश शासन योगेंद्र उपाध्याय द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम मैं इटावा पहुंचे

पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान-2024

 

पौधों की बारात एक पेड़ मां के नाम।

 

ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा भविष्य हमारा खुशहाल बनेगा अगर आज एक पेड़ बचेगा ।

मंत्री उच्च शिक्षा विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्तर प्रदेश शासन योगेंद्र उपाध्याय द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पहुँचकर एवं जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा डा0 भीमराव अंबेडकर कृषि अभियंत्रण एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सभी को पेड़ लगाने एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये किया गया जागरूक ।

आपको बताते चलें दिनांक 20.07.2024 को मंत्री उच्च शिक्षा विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्तर प्रदेश शासन योगेंद्र उपाध्याय, जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा द्वारा डा0 भीमराव अंबेडकर कृषि अभियंत्रण एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय परिसर में जाकर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया एवं स्वयं पेड़ लगाकर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया एवं एनसीसी के बच्चों को पौधे वितरण कर उन्हें भी पेड़ लगाने के लिये जागरूक किया गया । अधिकारियों द्वारा कहा गया कि एक पेड़ मां के नाम का संकल्प लिया गया है, हम सभी को एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाना चाहिए । उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि उसकी देखरेख करना भी हमारा कर्तव्य है । जल है तो कल है इसकी गंभीरता को गहराई से समझना चाहिए । हमें जिम्मेदार नागरिक की तरह बनना चाहिए कभी हमारा देश आगे जाएगा । जल बचाओ, नल बचाव एवं आने वाले कल को बचाने के लिए भी प्रेरित किया । “पेड़ पौधे है मानव के लिये वरदान, मत करो इनका अपमान” “पर्यावरण है हम सबकी जान इसलिये करो इसका सम्मान” सामाजिक वानिकी प्रभाग, इटावा द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम जन जागरूकता अभियान के तहत वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी जीवन बनेगा अच्छा” का नारा देते हुये आम जनमानस को वृक्ष लगाने के लिये जागरूक किया गया । वृक्षारोपण कार्यक्रमों का मकसद पर्यावरण को बचाना और जीवन को सुंदर बनाना है. पेड़ प्रकृति का अनमोल उपहार हैं और इन्हें मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है. ये हमें कई तरह से फ़ायदे साथ ही यह भी बताया गया कि हमें प्रकृति को हरा-भरा बनाना है ।

कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ,पूर्व सांसद रघुराज शाक्य,सदर विधायिका सरिता भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, सामाजिक निदेशक वानिकी अतुलकांत शुक्ला सहित जनपद के अन्य अधिकारी / यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह अपने हमराहियों एवं यातायात टी एस आई के साथ तथा अन्य कर्मचारीगण मौके पर उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.