पुणे में रोडवेज के बाद स्कूटी सवार महिला पर हमला, बाल खींचे, चेहरे पर मुक्के मारे, नाक से बहने लगा खून

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक बुजुर्ग आदमी और उसकी पत्नी को स्कूटी पर दो बच्चों के साथ जा रही एक महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना शनिवार की है। बताया जा रहा है कि गुस्से में आकर स्वप्निल केकरे नाम के व्यक्ति ने महिला के बाल खींचे और उसे दो बार मुक्के मारे जिससे उनकी नाक से खून बहने लगा। आरोपी स्वप्निल ने महिला को इसलिए पीटा क्योंकि वो उसने उसकी कार को ओवरटेक नहीं करने दिया। इससे वो गुस्से में आ गया और महिला को बेरहमी से पीटा।

डिजिटल कंटेंट क्रिएटर जेरलिन डी सिल्वा ने एक वीडियो पोस्ट कर आपबीती सुनाई जिसके बाद स्वप्निल केकरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जेरलिन डी सिल्वा ने दावा किया कि वह अपने दो बच्चों के साथ पाषाण-बानेर लिंक रोड पर स्कूटी पर थीं। केकरे अपनी कार में उनके पीछे लगभग 2 किमी से तेज गति से गाड़ी चला रहे थे। मैंने अपनी स्कूटी को सड़क के बाईं ओर ले जाकर कार के रास्ते में न आने की कोशिश की। लेकिन वह व्यक्ति उन्हें ओवरटेक करके आगे उनकी स्कूटी के सामने आकर रुक गया। वह बहुत गुस्से में कार से बाहर निकला। उसने मुझे दो बार मुक्का मारा और मेरे बाल खींचे। मेरे साथ दो बच्चे भी थे, लेकिन उसने उनकी कोई परवाह नहीं की। उन्होंने आगे कहा कि यह शहर कितना सुरक्षित है? लोग पागलों की तरह क्यों व्यवहार कर रहे हैं? मेरे साथ दो बच्चे थे, कुछ भी हो सकता था… एक महिला ने मेरी मदद की।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.