उप जिला अधिकारी के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

 

चिल्ला । पैलानी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें 49 मामले आये मौके पर 7 का निस्तारण किया गया जिसमें लसड़ा गांव के रहने वाले कृष्ण लाल सिंह ने बताया कि अदरी से लसड़ा मोड़ तक 200 मीटर की सड़क डामरीकरण खराब हो गई है जिससे आने जाने वालों को बहुत दिक्कत हो रही है वही मिथिलेश ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मैं गौरी खुर्द की रहने वाली हूं मेरा मकान कच्चा बना हुआ था जो गिर गया है जो खुले पर रहने के लिए मजबूर हूं|

मुझे आवास मिलना चाहिए पिपरोदर के ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना में पाइपलाइन डाली गई थी सड़क टूट गई है लोग को निकलना मुश्किल पड़ गया है कैलाश तिवारी कुलदीप रिजवान पप्पू आदि संपूर्ण समाधान में उप जिला अधिकारी शशि भूषण मिश्र,तहसीलदार विकास पांडे, नयाब तहसीलदार डॉक्टर मुस्तकीम, सीईओ अजय सिंह मौजूद रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.