कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज, इटावा का औचक निरीक्षण

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

दि उईनांक 21.7.2024 को सायं 5:30 बजे डॉक्टर आनंद कुमार सिंह, कुलपति, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज, इटावा का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने महाविद्यालय के अकादमिक परिसर, एआरसी बिल्डिंग एवं प्रमुख रूप से विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के छात्रावासों का गहन निरीक्षण करते हुए अध्यनरत छात्राओं से उनके रहने, खेलकूद एवं पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। एक कंप्यूटर साइंस की छात्रा ने पाठ्यक्रम में शामिल ट्रेनिंग को किसी इंडस्ट्री में कराने का अनुरोध किया जिस पर कुलपति महोदय ने अधिष्ठाता डा. एन के शर्मा को निर्देशित करते हुए छात्र-छात्राओं से संबंधित कार्यों को अविलंब कराए जाने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने महाविद्यालय और डेरी एवं फिसरी कॉलेज के विगत 1 वर्षों में हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए आगामी एक वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की कार्य योजना का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश प्रदान किया।

वर्तमान में महाविद्यालय की व्यवस्थाओं एवं साफ सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिष्ठाता के साथ-साथ महाविद्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने अपेक्षा की की आगामी वर्षों में भी वह इसी प्रकार कार्य करते हुए महाविद्यालय को आगे ले जाने का कार्य करते रहेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि मेरे स्तर पर जो भी कार्य हो उसे अधिष्ठाता शीघ्र अवगत कराए साथ ही अवगत कराया कि छात्रों की प्रमुख फैकल्टी की समस्या पर विज्ञापन किया जा चुका है जल्द ही उनको फैकल्टी मिल जायेगी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतनमद के लिए अतिरिक्त धन आवंटित कर दिया गया है। अन्य खर्चो के लिए भी अधिष्ठाता को प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही महाविद्यालय में चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम पर भी बेहद खुशी जाहिर की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.