न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़ित ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित रामदास पुत्र शिवदर्शन अनु•जाति वर्मा निवासी ग्राम बिलबई थाना कोतवाली देहात तहसील व जिला बाँदा ने आरोप लगाते हुए बताया कि पीडित के पट्टे की जमीन पर गाँव के दबंग किस्म के लोग गनेश पुत्र रमफलिया पंकज पुत्र माता प्रसाद भोला पुत्र रमफलिया काशी प्रसाद पुत्र दउवा शारदा प्रसाद पुत्र रामसजीवन उदयभान पुत्र रामसजीवन गोविन्दा पुत्र रामसजीवन आदि लोगों द्वारा लामबन्द होकर गुण्डई के बल पर पीड़ित की जमीन पर रात में जे.सी.बी• चलाकर मेड़ को तोड़कर पूरे खेत में कब्जा कर लिया है।
मना करने पर गाली देते हुये मारने को दौड़ते हैं और कहते हैं कि यहाँ तुम्हारा कुछ भी नहीं है। यहाँ मत आना। जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि यहाँ दोबारा कदम रखा तो पैर काट लेंगे। पहले भी जमीन पर कब्जा करने की नियत से दबंगों ने खेत के पेड़ काटकर रूधने का प्रयास किया था। जिसकी सूचना दिनांक- 18.07.2024 को उपजिलाधिकारी बाँदा जिलाधिकारी बाँदा को शिकायत पत्र के माध्यम से दिया था। वर्षों पुराना पट्टा है। सन् 1964 से आज तक पीड़ित उसमें काबिज है जिसमें दबंगों ने रात में जे.सी.बी• चलाकर खेत को तहस-नहस करके सभी पड़े काटकर कब्जा कर लिया है। मांग है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये पुलिस बल के साथ पैमाइश कराकर कब्जा दिलाने व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे।