आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए बनाएं परीक्षा केन्द्रः डीएम

फतेहपुर। उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा के आयोजन हेतु विद्यालय/संस्थान को परीक्षा केन्द्र बनाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी०इन्दुमती की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया जाय, जो आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी मानकों को पूरा करते हो और जो विद्यालय परीक्षा केन्द्र बनाए जा रहे है, कि एल0आई0यू0 रिपोर्ट प्राप्त कर ले साथ ही विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाचार्यों से सहमति पत्र अवश्य ले लिया जाय। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र बनाए जाने की कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर, अपर उप जिलाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्नीक फतेहपुर, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.