अधीक्षण अभियंता से मिला भाजपा किसान मोर्चा

फतेहपुर। जनपद की ध्वस्त विद्युत व्यवस्था और विद्युत कर्मियों द्वारा की जा रही अवैध उगाही को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारीयों ने जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे आधीक्षण अभियन्ता विद्युत से मुलाक़ात कर मांगो का एक ज्ञापन सौंपा। भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी ने बताया कि हुसेनगंज पावर हाउस के अन्तर्गत सिंचाई एवं घरेलू विद्युत 24 घंटे मे केवल 4 घंटे मिल रही है। थरियांव पावर हाउस मे तैनात जे०ई० का वर्किंग टाइम मे फोन नही उठता है। मण्डा सरॉय व सखियांव मे कार्यरत लाइनमैन जे0ई0 की मिली भगत से धन की उगाही करता है। जनपद के समस्त पावर हाउस मे तैनात जे०ई० अपने तैनाती क्षेत्र मे जो सरकारी आवास आवंटित है उसमे न रहकर जनपद मुख्यालय से आवागमन करते है। यदि कोई भी किसान फोन करता है तो फोन नही उठाते है।पलिया पावर हाउस का लो वोल्टेज की समस्या है, मोटरे फुक रही रहे । किसानो की धान रोपाई प्रभावित हो रही है। भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारीयों ने मांग करते हुए कहा कि जनपद की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना जरौली पंप कैनाल की विद्युत आपूर्ति सुधारी जाए जिससे कई ब्लॉकों के किसानों को सिंचाई हेतु पानी की आपूर्ति हो सके। साथ ही ध्वस्त पड़ी विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाए और अवैध उगाही करने वाले विद्युत कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर दीपक सिंह राकेश शुक्ला राजेश कुमार द्विवेदी बम लहरी द्विवेदी हरिश्चंद्र समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.