बरेली में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर 15.69 लाख रुपये ठग लिए। यह रुपये उनसे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए गए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया है।एकतानगर निवासी राजीव कुमार ने फेसबुक पर एक लिंक को लाइक किया था। इसके बाद राजीव को स्टॉक मार्केट का व्हाट्सएप ग्रुप बताकर एक ग्रुप से जोड़ दिया गया। चार-पांच दिन तक राजीव ग्रुप की गतिविधि देखते रहे। फिर ठगों की बातों और दावों के झांसे में आकर राजीव ने ट्रेडिंग में निवेश का मन बना लिया। उन्होंने ठगों के बताए खातों में कई बार में 15 लाख 69 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
यह रुपये उनसे टीना मित्तल और बसंत नाम बताने वाले लोगों ने जमा कराए। जब रुपये लौटाने के लिए कहा तो ठगों ने 32 लाख रुपये निवेश करने की बात कही और सोलर प्लांट लगाने का झांसा दिया। तब राजीव को ठगी का अहसास हुआ। साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।