फतेहपुर । ब्रुक इंडिया द्वारा संचालित अश्वकल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड तेलियानी में समिति पदाधिकारी और सीआरपी का प्रशिक्षण किया गया। जिसमें परियोजना के अलग-अलग ब्लॉक से समिति के पदाधिकारी और सदस्य, सीआरपी आदि ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम की शुरुआत विकासखंड अधिकारी राहुल द्वारा की गई जिन्होंने विकासखंड स्तर पर चलने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाएं जिसमें स्वच्छ भारत मिशन, आवास योजना, समूह केडर निर्माण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए तेलियानी ब्लाक में कार्य कर रही जीवन ज्योति अश्वकल्याण समिति द्वारा किए गए अश्वकल्याण कार्यों की सराहना की । कार्यक्रम में श्रम विभाग से अधिकारी इजहार अहमद उपस्थित रहे। उन्होंने सभी को लेबर कार्ड की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से समझाया और लेबर कार्ड की योजना के आवेदन प्रक्रिया के बारे में समझाया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला मिशन मैनेजर रणजीत सिंह उपस्थित रहे। जिन्होंने एनआरएलएम द्वारा चलने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं को विस्तृत पूर्वक समिति और सीआरपी को समझाया और समिति को मजबूत करने हेतु क्लस्टर स्तर और ब्लॉक स्तर पर विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करके अलग-अलग प्रोजेक्ट को काम करने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में एडीओ एग्रीकल्चर दिनेश उपस्थित रहे। जिन्होंने कृषि विभाग और होर्टीकल्चर विभाग की योजनाएं जो समूह और समिति के लिए चलाई जा रही है उनकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण स्तर पर विकासखंड से समूह के लिए बहुत सारी योजनाएं क्रियान्वयन हो रही है । जिसमे समिति और समूह लाभ ले सकते है। मेनेजर शिवम साहू ने ब्रुक इंडिया के उद्देश्यों, अश्वकल्याण संबंधी मुद्दों पर समझाया गया। इस कार्यक्रम में बृजेश कुमार ,उषा अवस्थी, मानसिंह फतेहपुर तथा समिति से पदाधिकारी और सीआरपी रीता, सुनैना, पिंकी, पुष्पा, कमला सुनैना, मोहम्मद रफी, मोहम्मद अनीस, विनोद, संतोष, राजाराम, नीतू आदि उपस्थित रहे.।