हरदोई में खेत पर रखवाली करने गए युवक का शव वहीं एक नीम के पेड़ में फांसी पर लटका हुआ देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की, जबकि उसके भाई ने ज़मीनी झगड़े में उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि पचदेवरा थाना क्षेत्र के चठिया मजरा मुर्तजा नगर निवासी 30 वर्षीय मिंटू पुत्र रामशरन अपने दो भाइयों मे बड़ा था। खेती-बाड़ी करने वाले मिंटू के परिवार में उसकी पत्नी विमला के अलावा 4 बेटे हैं। उसके भाई पवन ने बताया कि मिंटू खेत पर गन्ने की फसल की देख-रेख करने के लिए खेत पर ही रहता था।
बीती शाम को रोज़ की तरह खाना खाने के बाद वह खेत पर गया हुआ था। आज सुबह उसका शव खेत पर खड़े नीम के पेड में गमछे के फंदे से लटकता हुआ देखा गया। इसका पता होते ही घर में कोहराम मच गया। वहां गांव के लोगों की भीड़ लग गई। पवन का आरोप है कि मंगलवार को मुर्तजानगर के कुरेन्द्र पाल, राकेश व उनके दो बेटों के साथ एक बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था। पवन ने इन्हीं लोगों पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। सूचना पाकर पहुंची पचदेवरा पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम कराया। थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र पांडेय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।