कारगिल विजय दिवस (रजत जयंती महोत्सव) आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में संचालित एनसीसी इकाई के एनसीसी कैंडिटों द्वारा कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में ऑफिसर मंगल प्रसाद ने एनसीसी कैडेटों को कारगिल विजय दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह युद्ध करीब 84 दिन तक चला 26 जुलाई 1999 को भारत की जीत के साथ युद्ध आधिकारिक तौर पर खत्म हुआ। भारतीय सैनिकों के बलिदान और वीरता को याद करते हुए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने बताया कि भारतीय सैनिकों को इस घुसपैठ की खबर मई 1999 में लगी इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय लॉन्च किया पहाड़ों की हड्डियां गल देने वाली ठंड में भी भारतीय सैनिक डटे रहे और मई 1999 से जुलाई 1999 तक यह ऑपरेशन जारी रहा और इन तीन महिनो की लड़ाई में हमारे देश के लगभग 490 सैन्य अधिकारी और जवान शहीद हुए सभी शहीदों को नमन करते हुए विजय दिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर केयरटेकर राम प्रसाद शिक्षक हरिराम यादव अभिषेक मिश्रा रविंद्र कुठार सहित लगभग 70 एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.