कांवरियों को अंग वस्त्र पहनाकर किया रवाना

धाता, फतेहपुर। नगर में सावन माह में भगवा वस्त्र धारण कर शिव भक्त नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र के कई जगहों से बाबा धाम के लिए रवाना हुए। हाथों में कांवर लेकर बोलबम के उद्घोष के साथ मंजिल की ओर बढ़े। नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि राजू सरोज, अधिशाषी अधिकारी अजीत कुमार बागी वा अन्य लोगों ने जगह-जगह कांवरियों का स्वागत किया। अटेलवा स्थित पेट्रोल पंप के पास से कांवरियों को प्रतिनिधि राजू सरोज ने मुंह मीठा करवाया और सभी को अंग वस्त्र भेंट कर सफल यात्रा की कामना करते हुए विदा किया। शुक्रवार की सुबह से ही कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए निकल पड़ा। नगर पंचायतों के अलावा गांवों में गाजे-बाजे के साथ शिव भक्त जमकर झूमे। पूरा क्षेत्र बोलबाम के नारे से गुंजायमान रहा। कांवरियां का जत्था बोल बम कांवरिया सेवा समिति के अध्यक्ष गब्बर केशरवानी के साथ बस से यात्रा करते हुए बाबा बैजनाथ धाम, अयोध्या धाम, नेपाल स्थित पशुपति नाथ समेत कई जगह दर्शन करेंगे। इस दौरान ननका केसरवानी,त्रिभुवन नाथ पांडे, धीरेंद्र केसरवानी,बुली विश्वकर्मा, ब्रजेश केसरवानी दीपू त्रिपाठी, चुन्नू पाण्डेय गया यादव, उत्कर्ष जयसवाल अवधेश पासवान सहित सैकड़ा कांवरिया मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.