मंदिर के मुख्य मार्ग पर बारिश में भरा पानी

विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा विजयीपुर में कुछ ही दूरी पर काली मंदिर का रास्ता में पानी का जल भराव है। गंदा पानी जमा होने से हो रहे मच्छर; डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ रहा है। पहले ही बारिश में बहुत अधिक पानी भर गया था तो ग्रामीणों ने मशीन से बाहर निकलवाया था। यह स्थिति पिछले कुछ दिनों से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से बनी हुई है और इसके चलते लोगों का जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। विजयीपुर ब्लाक के कुछ दूरी पर जहां काली जी का मंदिर है वहां लोग सावन महीने में गीत संगीत, गीत कजरी व पूजा करने आते हैं। आपको बता दे की ननका, रमेश, दिलीप के घर से काली मंदिर तक नाली निर्माण न होने से पानी का आवागमन नहीं है जिससे पानी बारिश में भरा रहता है मंदिर जाने का यही मुख्य मार्ग है। आज उसे मंदिर में लोग दर्शन करने के लिए काफी मक्कनत पड़ रही है योगी सरकार पुराने ऐतिहासिक मंदिरों के लिए संरक्षण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। वही ग्रामीणों रंजीत, छोटा प्रधान,मुन्ना , ननका, रमेश आदि का कहना है की मुख्य मार्ग पर पानी भरा रहने की वजह से लोग मंदिर नहीं आते हैं आने-जाने में काफी दिक्कतें होती हैं वहीं बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि कर्मचारियों को भेज कर दिखाया जाएगा जहां भी दिक्कत है सही कराया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.