फतेहपुर। शहर के कलक्टर स्थित एक लाज में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बजट पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने भाग लिया। वहीं बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने किया। इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए प्रकाश पाल ने कहा कि भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सातवीं बार बजट पेश किया है और यह बजट सर्व समाज के लिए है। इस दौरान उन्होंने कहा की जिस तरीके से इस बजट में उत्तर प्रदेश के लिए भी सौगात दी गई है वह काबिले तारीफ है उन्होंने कहा इस बजट में युवाओं को भी रोजगार के क्षेत्र में काफी सहूलियत मिली है। वहीं उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना और ग्रामीण आवास योजना के तहत तमाम जरूरतमंद लोगों को आवास दे चुके हैं। लेकिन इस बार जो भी सरकारी आवास मिलेंगे उन्हें सूर्य घर योजना के तहत भी जोड़ा जा रहा है। जिसके तहत तमाम लोगों को आवास के साथ-साथ विद्युत भी मिलेगा तो वही उत्तर प्रदेश में तकनीकी शिक्षा से जुड़े 100 आईटीआई को अंत्य आधुनिक तरीके से जोड़ा जाएगा और यह उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी बात होगी वही 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए इस बजट में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। 10 नेशनल हाईवे भी इस बजट में मिल रहे हैं। रेलवे के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कदम इस बजट में उठाए गए हैं तो 3 करोड़ गरीबों को आवास दिए जाएंगे। गहनों से आपात शुल्क कम किया गया है ताकि महिलाओं को गहने खरीदने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा इस बार का बजट लोक लुभावना बजट है जो आम जनमानस को अपनी ओर खींच रहा है। किसानों के लिए भी उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों के हित में है प्राकृतिक खेती करने के लिए एक करोड़ किसानों को इस बजट में लाभ दिए जाने का काम किया गया है। इस अवसर पर जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पूर्व राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक करण सिंह पटेल, जिला महामंत्री नीरज सिंह, उदय सिंह लोधी, पुष्पराज पटेल, कुलदीप सिंह भदोरिया, मनोज मिश्रा, अपर्णा सिंह गौतम, सुशीला मौर्या, विवेक श्रीवास्तव, सुशील शुक्ला, विक्रम सिंह चंदेल, धनंजय द्विवेदी, रितेश गुप्ता, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण, वंदना द्विवेदी, पवन मिश्रा, स्वरूप राज सिंह जूली, भारत श्रीवास्तव, अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, प्रदीप गर्ग सहित तमाम लोग मौजूद रहे।