गाजीपुर थाने में डीएम एसपी ने सुनी लोगों की शिकायतें

फतेहपुर। जन समस्याओं के त्वरित गुणवत्तापूर्ण, समयबद्धता से निस्तारण के उद्देश्य से माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी सी.इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने थाना समाधान दिवस गाजीपुर में शिकायतकर्ताओं की शिकायतो को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतो का नियमानुसार कार्यवाही करके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। यदि भूमि विवाद की शिकायतो में पुलिस बल की आवश्यकता है तो पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार किया जाय, साथ ही वीडियोग्राफी/शिकायतकर्ताओ को निस्तारण आख्या पढ़कर सुनाये। यह भी सुनिश्चित कर ले कि मौके में जाने के पूर्व शिकायतकर्ता (पक्ष/विपक्ष) को सूचित अवश्य करें। उन्होंने कहा कि लेखपाल जो रिपोर्ट लगाते हैं उनकी जांच आख्या सवेदनशीलता के साथ देखे व निगरानी बनाये रखें। थाना दिवस का रजिस्टर का अवलोकन किया और थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि थाना दिवस के रजिस्टर में थाना सर्किल में आने वाले राजस्व लेखपाल, राजस्व कानूनगों का नाम अंकित करें। उन्होंने सभी लेखपालों तथा कानूनगो को निर्देशित किया कि क्षेत्रों में प्रार्थना पत्र के अलावा जो भी समस्याएं हैं, उनको तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाय। यदि किसी भी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पायी गयी तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। थाना समाधान दिवस में फरियादियों से कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 06 का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार- सदर, थानाध्यक्ष गाजीपुर, राजस्व लेखपाल व राजस्व निरीक्षक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.