जर्नलिस्ट कॉउंसिल ऑफ़ इण्डिया रजि. फतेहपुर जिले की मासिक बैठक मीटिंग हुई सम्पन्न

न्यूजवाणी

जर्नलिस्ट कॉउंसिल ऑफ़ इण्डिया रजि. फतेहपुर जिले की मासिक बैठक मीटिंग हुई सम्पन्न

संगठन के विस्तार एवं मौजूदा ढांचे में सुधार व परिवर्तन पर हुई चर्चा

ज़िलाध्य़क्ष श्री शाह आलम वारसी जी ने जिले में संगठन क़ो और मजबूती देने क़े लिए रखें अपने विचार

फ़तेहपुर जनपद में जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया (रजि.) की जनपद कार्यकारिणी की आज दिनांक 28/07/2024 को बैठक मीटिंग के रूप में संपन्न हुई। बैठक में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इण्डिया के सभी पदाधिकारी व सदस्य के साथ ही साथ अन्य पत्रकार साथियो ने हिस्सा लिया चूंकि यह बैठक मीटिंग सामान्य मीटिंग(मासिक बैठक)थी अतः संगठन के विस्तार एवं मौजूदा ढांचे में सुधार एवं परिवर्तन को लेकर चर्चा की इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए ज़िलाध्यक्ष श्री शाह आलम वारसी जी ने कहा कि संस्था के पदाधिकारियों को और अधिक जिम्मेदारी लेने की आवश्यकता है! वही ज़िला संयोजक श्री जागेश्वर फौजी जी ने संगठन को फ़तेहपुर में जिले मजबूत करने क़े लिए प्रेरित किया और किसी भी पत्रकार साथी को कोई दिक्कत हों तो मिलकर खड़े होने की बात कहीं वही उसके क़े लिए अहम बिंदुओं पर चर्चा की इसी प्रकार जिला महामंत्री मो हारून जी ने जिले क़े सभी पदाधिकारियो को पद को लेकर बहुत ही अहम बिंदुओं से चर्चा की पदाधिकारी अपने पद का कैसे निर्वहन करना और हर वक़्त कैसे तैनात रहना हैं !इसी प्रकार सभी साथियों ने अपने विचार व्यक्त किये वही इस बैठक मीटिंग में मुख्य रूप से भूमिका निभाने वाले जिला कोषाध्यक्ष मोइन खान जी ने जिले में हो रहे हैं पत्रकार साथियों के ऊपर हमले को लेकर अहम बिन्दु पर वार्ता की जिसमे जिलाध्यक्ष श्री शाह आलम वारसी जी ने बताया कि बहुत जल्द जिले के आलाधिकारियों से मिलकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की जाएगी और जिले में से संगठन की तरफ से भारत की महामहिम राष्ट्रपति जी को पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा जाएगा जिसकी रूप रेखा बहुत जल्द तैयार करने को है!
*इसी प्रकार वर्चुअल मीटिंग में मौजूद रहे :-* ज़िला उपाध्यक्ष विवेक कुमार सैनी,महामंत्री मोo.हारून,कोषाध्यक्ष मोइन ख़ान,मीडिया प्रभारी हर्षित सोनी, अजहर उद्दीन, मोo शाहिद सिद्दीकी, उस्मान ख़ान,शिव पूजन,समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे !

Leave A Reply

Your email address will not be published.