मुफ्त सूर्य घर बिजली परियोजना का सदर विधायक ने किया उद्घाटन

 

सभी लोग घरों में लगवाये सोलर प्लांट- सरिता भदौरिया

 

ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की निर्वाध बिजली आपूर्ति की योजना के तहत सदर विधायक श्रीमती सरिता भदोरिया द्वारा प्रधानमंत्री मुफ्त सूर्य घर बिजली योजना का उद्घाटन पीली कोठी निवासी मनोज जैन (निवेश गुरू )के घर पर लगे सोलर पैनल का उद्घाटन फीता काटकर करते हुये कहा यह योजना प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्य मंत्री योगी जी की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षा योजना से सभी नगर वासियों को जोड़ने की अपील की। मनोज जैन के घर पर ही एक सभा का आयोजन किया गया इस सभा में विद्युत विभाग से अधीक्षक अभियंता मनोज गोड़ ने मुफ्त बिजली घर योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं लाभ के बारे में बताया इस सभा में परियोजना अधिकारी विजय शंकर जी अपनी टीम के साथ पधारे उन्होंने इस योजना के बारे में इसकी लागत के बारे में एवं पर्यावरण को संरक्षित करने वाली इस लाभदायक योजना को किस तरह से कार्यान्वित किया जा सकता है उसके बारे में बताया। मुफ्त सूर्य घर योजना को शिल्पी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ज्यादातर घरों में लगाया जा रहा है जिसके ऑनर्स सतवीर जी इस सभा में सम्मिलित हुए एवं उन्होंने इस योजना से मिलने वाले सभी लाभों के बारे में चर्चा की मनोज जैन ने उनके यहां लगे सोलर पैनल के बारे में बताया यह योजना मेरे घर में 3 किलोवाट की लगी हुई है जिसकी लागत लगभग 185000 आई है जिसमें मुझे केंद्रीय एवं राज्य अनुदान के रूप में 108000 की सब्सिडी के रूप में प्राप्त होंगे इस सोलर पैनल से जो भी बिजली यूनिट के रूप में जनरेट होती है एवं जो बिजली हमें विभाग के द्वारा मिलती है उसके प्लस माइनस से जो बिल बनता है वह लगभग बराबर आता है एक परिवार के लिए यह योजना सर्वोत्तम है इस सभा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन सम्मिलित हुए उन्होंने मुख्य अतिथि विधायिका श्रीमती सरिता भदोरिया को बुके देकर उनका आभार प्रकट किया | इस उद्धघाटन समारोह में पीली कोठी कॉलोनी से विद्युत उपभोक्ता राकेश सक्सेना, श्याम जी निगम, मनोज निगम , मनीष गुप्ता, रामकुमार, संतोष गुप्ता, रितु निगम, सुप्रिया गुप्ता, शालिनी जैन, चंद्रकांत जैन, अर्चना गुप्ता, अस्मिता जैन, ऋषभ जैन रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.