कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय महापुराण का शुभारंभ 

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। सावन माह में श्री नाथ विहार में आज रविवार से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा शहर के श्री नाथ विहार से शुरू हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई श्री संकटमोचन मंदिर में पहुंची पूजा अर्चना के बाद वापस कथा स्थल पहुंची। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान भगवान शिव और पार्वती की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

कलश यात्रा का जगह-जगह धर्म प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान शहर के खाटूश्यामजी सेवा मंडल पदाधिकारी शामिल हुए,आयोजन समिति के अजीत गुप्ता भाजपा ने बताया कि कथावाचक नितिन देव महाराज चित्रकूट रोजाना दोपहर 4बजे से शाम 7बजे तक करेंगे। कथा का28 जुलाई से समापन 3अगस्त को होगा।4 को भंडारा

कथावाचक ने पहले दिन कथा महात्म्य सुनाते हुए कहा कि शिव महापुराण कथा सुनने से धर्म लाभ मिलता है।

इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष मालती बासु,श्री चंदृ गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, उपेंद्र कुमार गुप्ता,, वीरेंद्र गुप्ता पवन संदीप रंजना आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.