न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार वरिष्ठ समाजवादी नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे माताप्रसाद पांडेय को विधानसभा मंे विपक्ष की कमान सौंप दी है। वहीं विधानसभा में मुख्य सचेतक समेत अन्य पदों पर भी मनोनयन किया गया है।
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने के बाद से ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली चल रही थी। पार्टी हाईकमान काफी जद्दोजहद के बाद भी किसी एक नाम पर सहमति नहीं बना पा रहा था। लेकिन रविवार को सपा प्रमुख विधायकों की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष के रूप में माता प्रसाद पांडेय के नाम का ऐलान करके सभी चौंका दिया। श्री पांडेय की नियुक्ति पर सभी ने सपा प्रमुख की साेशल इंजीनियरिंग की खूब प्रशंसा की। श्री पांडेय के नाम का ऐलान होते ही जिले के सपाई खुशी से झूम उठे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वहीं सपा प्रमुख ने अधिष्ठाता मंडल की जिम्मेदारी विधायक महबूब अली, मुख्य सचेतक कमाल अख्तर और उपसचेतक की जिम्मेदारी राकेश कुमार उर्फ डा.आरके वर्मा को दी है। विधानसभा के विभिन्न पदों पर नामों का ऐलान होते ही युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठी विदित ने अपने समर्थकों के साथ खुशी मनाई और सभी का मुह मीठा कराकर बधाई दी। कहा कि सपा प्रमुख ने विधानसभा के कामकाज में कार्य कुशलता और अनुभव को तरजीह दी है और श्री पांडेय की अगुवाई में न सिर्फ सपा के विधायकों बल्कि सरकार के लोगों को भी उनके ज्ञान का लाभ प्राप्त होगा। इस मौके पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इमरान अली राजू, अशोक सिंह गौर, अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नीलेश श्रीवास नीलू, व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, प्रदीप सिंह परिहार बउवा, वृंदावन वैश्य, अशोक श्रीवास, अबरार अहमद, नासिर खान समेत तमाम सपाई शामिल रहे।