ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में साहित्य में अपना अमूल्य योगदान देने वाले एवं रुचि रखने वाले तथा साहित्य को संपन्न करने वाले मनीषियों का प्रतीक चिन्ह देकर एवं शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे इटावा के लोकप्रिय सांसद जितेंद्र दोहरे ने कहा कि भारत का साहित्य समृद्ध है तथा प्रत्येक विद्वान अपनी क्षमता अनुसार इस साहित्य की संपन्नता में वृद्धि कर रहा है।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री कृष्ण यादव ने अध्यक्षता की तथा सभी को अपना शुभाशीष प्रदान किया। पूर्व राज्य मंत्री अशोक यादव के सौजन्य से आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें ख्यातिलब्ध कवियों ने अपनी रचनाओं को सुना कर सभी का मन मोह लिया।
कवि सम्मेलन का प्रारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया और पुरस्कार वितरण किए गए।
राष्ट्रीय कवि अशोक यादव ने वर्तमान परिस्थिति पर लिखीं अपनी कविताओं को सुनाया तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को इंगित करते हुए रचनाएं कहीं तथा आम जनमानस को सचेत रहने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की सीख देती हुई रचनाएं भी सुनाई।
कवि सम्मेलन में शामिल विशिष्ठ कवियों में इटावा की धरती से पूरे देश में अपना डंका बजाने वाले डॉक्टर राजीव राज,शायर रौनक इटावी,राष्ट्रीय कवि गौरव चौहान, भरथना से आए अनिल जी तथा दिल्ली से पधारी प्रीति त्रिपाठी ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को हतप्रभ कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ के साथ-साथ नगर के तमाम गणमान्य व्यक्ति आदित्य गोविंद यादव,आनन्द यादव टंटी,राकेश यादव,कन्हैया यादव,जसवंत सिंह कठेरिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार एवं संरक्षक सुरेश चंद्र यादव रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा।