इंडी गठबंधन ने धरना देकर उठाई आवाज

फतेहपुर। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पार्टी सहित अन्य इंडी गठबंधन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नहर कॉलोनी में धरना दिया। इस दौरान इन लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया। जिसमें इन लोगों ने कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पिछले कई महीनो से दिल्ली शराब घोटाले के नाम पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। जबकि आज तक उनके खिलाफ कोई भी सबूत ईडी सीबीआई कोर्ट में रख नहीं पाई। अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से परेशान होकर आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश में सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर भी प्रताड़ित करने का इन लोगों ने आरोप लगाया। इन लोगों ने कहा कि उनको शुगर है और उन्हें सही इलाज नहीं दिया जा रहा है। इन लोगों ने मांग किया कि केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी को तुरंत खारिज करके उन्हें ससम्मान रिहा किया जाए और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें इलाज की मुकम्मल व्यवस्था दी जाए। इस अवसर पर धरना देने वालों में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चैहान, नरोत्तम सिंह, राकेश यादव, राजन तिवारी, चंदन सिंह, आलोक प्रकाश, अभिषेक प्रताप सिंह, विजय कुमार गौतम, अंजू प्रजापति, माया गौतम, इमरान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.