न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। ग्राम पंचायत उतरवां के कोटेदार पर ग्रामीणों ने गल्ला गबन करने का आरोप लगाया है कि कोटेदार राशन वितरण में धांधली कर खुलेआम राशन हड़प रहा है। बिसंण्डा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत उतरवां के कोटेदार शुक्रुराम वर्मा राशन कार्ड धारकों से अंगूठा तो लगवा लेता है पर उनको राशन नहीं देता है । उतरवां गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया तीन महीनों कोटेदार शुक्रुराम वर्मा अंगूठा लगवाकर खाली हाथ घर भेज देता है और कह देता है कि गल्ला नहीं आया है जाओ अगले महीने वितरण करूंगा जबकि खाद्यान्न एवं रसद विभाग से हर महीने गल्ला कोटेदारों को वितरण के लिए भेज दिया जाता है। उतरवां गांव का कोटेदार शुक्रुराम वर्मा खुलेआम गरीबो का राशन हड़प रहा है और विभाग के अधिकारियों को कोई खबर भी नहीं है या कहें कि सब मिलीभगत से गल्ला गबन करने का खेल चल रहा है। कोटेदार शुक्रुराम वर्मा सरकार द्वारा दी गई ज्वाइंट काटा मशीन से बराबर राशन वितरण न करके सरकार के नियमों का खुलेतौर पर उलंघन कर सरकार की छवि को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।