कमिश्नर डीएम के आदेशों का भी जिम्मेदारों ने बनाया मजाक अभी तक सूनी पड़ी गौशालायें

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श नरैनी/बांदा।विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति नरैनी के तहसील अध्यक्ष अपनी टीम के साथ नरैनी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़मई में संचालित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया गया जिसमें देखा कि वहां पर एक भी गोवंश गौ शाला में ना होकर गौशाला के समीप आसपास के खेतों में किसानों की फसलें खा रहे हैं! जबकि महुआ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचोखर में संचालित अस्थाई गौशाला जिम्मेदारों के लिये सिर्फ कमाई का जरिया बनी हुयी है इस गौशाला में भी एक भी गोवंश नहीं मिले! इसके अलावा इस गौशाला के अंदर गन्दगी का अंबार लगा हुआ है! इन गौशाला संचालकों के कारनामों के चलते नरैनी सेअतर्रा रोड में ग्राम पचोखर के पास अभी भी दर्जनों बेसहारा गौवंशों का जमावड़ा सड़क पर नजर आ रहा है जिससे आये दिन यही गौवंश लगातार दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहें हैं

इस सम्बन्ध में गौरक्षा समिति द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारी देते हुये लाइव वीडियो भी दिखाया गया फिर भी बेपरवाह जिम्मेदारों को इनकी कोई परवाह नहीं जिसके चलते जहाँ लगातार गोवंश दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं वहीं समुचित देखभाल के अभाव में उनकी असमय मृत्यु तक हो जा रही है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? भ्रष्टाचार में संलिप्त जिम्मदारों की लापरवाही से आखिर कब तक गौ वंश और किसान इसी तरह मजबूर होता रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.