ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा। पुलिस द्वारा अथक परिश्रम कर एक गुमशुदा युवक को तलाश कर सकुशल परिजनों के किया गया सुपुर्द ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी / सर्विलान्स टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही।
आपको बताते चलें दिनांक 19.07.2024 को वादी रजत कुमार सोलंकी पुत्र पदम चन्द्र सोलंकी निवासी वीणा वादनी स्कूल के पास थाना कोतवाली जनपद इटावा द्वारा थाना कोतवाली पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसका पुत्र प्रियांशु सोलंकी उम्र 22 वर्ष घर से कोचिंग सेन्टर जाने को कह कर गया था एवं वापस नही आया । काफी तलाश करने पर कोई जानकारी नही मिली । आपरेशन मुस्कान के तहत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा जनपदीय स्तर से पुलिस टीमों का गठन किया गया । एसओजी/सर्विलांस टीम इटावा एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 02.08.2024 को लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास होटल से युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया । व्यक्ति से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि पहले वह ग्वालियर गया उसके बाद नागपुर, तिरुचिरापल्ली, मदुरै, मण्डपम, रामेश्वरम् तमिलनाडु, चेन्नई, तिरूपति बालाजी आन्ध्रप्रदेश, जगन्नाथपुरी उड़ीसा, कलकत्ता से होते हुए लखनऊ पहुंचा था । पुलिस टीम द्वारा युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया । अपने पुत्र को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा इटावा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी । व्यक्ति का नाम प्रियांशु सोलकी पुत्र रजत कुमार सोलंकी निवासी वीणा वादनी स्कूल के पास थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष । पुलिस टीम-प्रथम टीम में निरी0 जितेन्द्र प्रताप शर्मा प्रभारी एसओजी, उ0नि0 नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम । द्वितीय टीम में निरी0 विक्रम सिंह चौहान प्रभारी थाना कोतवाली मय टीम ।