फतेहपुर। प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। जिसमें पांच सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। जिसमें कहा गया कि पत्रकारों के लिए प्रति माह शून्य रुपए के बिजली के बिल निर्गत किए जाएं क्योंकि पत्रकार प्रदेश की विकास के लिए निरंतर सुबह से शाम तक काम करते हैं और उनके जीवन यापन के लिए कुछ भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। लिहाजा बिजली का बिल माफ हो जाएगा तो उन्हें काफी सहूलियत होगी। इस दौरान कानपुर में पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को तत्काल रोकने की मांग की गई। शहरी क्षेत्र में मौजूद बंजर भूमि पर पत्रकारपुरम हेतु भूमि आवंटन कर पत्रकारों को भवन बनाने हेतु भूमि प्रदान की जाए। जनपद में तीन टोल प्लाजा है जिनमें पत्रकारों को समाचार संकलन के लिए प्रतिदिन गुजरना पड़ता है स्थानीय स्तर की सड़क सुरक्षा समिति से पत्रकारों के लिए निशुल्क पास निर्धारित किया जाए। समस्त पत्रकारों,छायाकारों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल कर गोल्डन कार्ड प्रदान किया जाए। इस अवसर पर महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा, हरीश शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव, महेश सिंह, जतिन द्विवेदी, निर्मला यादव, दीपक अग्निहोत्री, चमन इरफान, रामबाबू चतुर्वेदी, बब्लू मौर्य, दीपू मौर्य, धीरेंद्र श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, धीरेंद्र सिंह राणा, इसरार अहमद, रामबाबू चतुर्वेदी, अरुण कुमार,जगन्नाथ, सिराज खान, इरफान, पंकज मौर्य सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।