हिंदू महासभा ने मांगो को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने तीन सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया और कहा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धर्मांतरण और लब जेहाद पर सख्त कानून हाल ही में बनाया गया क्योंकि यह समस्या पूरे देश की है इसलिए इसे कठोर कानून बनाकर संसद में पारित करने की मांग की गई। इसके साथी हिंदुओं की आस्था व श्रद्धा का प्रतीक गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाने हेतु मांग की गई ताकि गो तस्करी पर पूरे भारत में विराम लग सके। वही सनातन धर्म तथा हिंदुओं को जीवन जीने की सीख को मर्यादित आचरण का संदेश देने वाले रामचरितमानस रामायण को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की भी मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, गजेंद्र मोर्य, राधेश्याम साहू, संगीता गुप्ता, करण सिंह पटेल, पूनम राय, डॉक्टर प्रमोद कुमार पांडे, अर्जुन प्रसाद, श्रवण कुमार, स्वामी राम आसरे आर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.