विद्यालय में मातृ भारती का गठन

बिंदकी, फतेहपुर। सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिंदकी फतेहपुर मे मातृ भारती का गठन हुआ। उपस्थित सभी मातृ शक्तियों ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर स्वाती ओमर, उपाध्यक्ष पद पर ज्योति, अनामिका सिंह, मंत्री पद पर शशि वर्मा, सह मंत्री पद पर शिल्पी गुप्ता तथा विनीता पटेल, सुनीता शुक्ला, सपना दीक्षित, रश्मि, हेमा देवी, पूजा गुप्ता को सदस्य चुना गया। इस अवसर प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने उपस्थित माताओं से भैया बहिनों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। जिसमे छात्र को समय से विद्यालय भेजने, पौष्टिक भोजन देने, वेश व्यवस्थित करने, उनकी समस्याओं को सुनने तथा विद्यालय को अवगत कराने के बारे में माताओं से सुझाव प्राप्त किये। उन्होंने माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र के विकास में पंच प्राण भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है जिसमें परिवार और विद्यालय के संबंध सहायक होते हैं जिसमे माताएं को आगे बढ़ कर अपनी भूमिका निभानी है उन्होंने मातृ भारती की रचना और उद्देश्य के बारे में उपस्थित सभी माताओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम, व्यवस्था प्रमुख आचार्य देवेंद्र, आचार्य प्रशांत मातृ भारती प्रमुख आचार्या अलखनंदा उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.