इटावा शहर में जल्द ही ई-रिक्शा पर भी रूट व्यवस्था लागू की जाएगी :- सूबेदार सिंह

 

ब्यूरो संजीव शर्मा  न्यूज़ वाणी इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर क्षेत्राधिकारी चकरनगर / यातायात के नेतृत्व में इटावा शहर में जल्द ही ई-रिक्शा पर भी रूट व्यवस्था लागू की जाएगी।

आपको बताते चलें इटावा शहर की रोड पर ई रिक्शा इधर-उधर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं सभी ई-रिक्शा को तीन जॉन में बांटा जाएगा नंबर एक जॉन कोतवाली नंबर दो जॉन सिविल लाइन नंबर 3 जॉन फ्रेंड्स कॉलोनी को बनाया गया है जिस पर शीघ्र ही कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी ।

ई रिक्शा को तीन जॉन में बनते जा रहे हैं अथवा सभी पर जॉन के आधार पर नंबर डाले जाएंगे अगर ई रिक्शा किसी दूसरे क्षेत्र का दूसरे क्षेत्र में जाता है तो यातायात पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई ई रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा के कागज एवं अपना लाइसेंस आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा अगर कोई भी ई-रिक्शा चालक लापरवाही करता है तो विधिवत रूप से यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.