पुलिस द्वारा किया गया 17,000/- रूपये का चालान
ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में इटावा पुलिस द्वारा एक बुलेट मोटर साइकिल पर स्टंट करने वाले युवक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मोटर साइकिल का एमबीएक्ट की विभिन्न धाराओं में किया गया 17,000/- रूपये का चालान ।
आपको बता दें दिनांक 08.08.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में इटावा पुलिस द्वारा स्टंट करने वालों के विरूद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है इसी के क्रम में आज एक मोटर साइकिल पर युवक का स्टंट करते हुये रील बनाते हुये वीडियो प्राप्त हुआ जिसका तत्काल सोशल मीडिया सेल इटावा में नियुक्त आरक्षी अभय शुक्ला एवं आरक्षी अमन चौधरी द्वारा संज्ञान लेते हुये प्रभारी यातायात इटावा को अवगत कराते हुये मोटर साइकिल का एमबीएक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 17,000/- रूपये का चालान किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सभी अभिभावकों से अपील की जाती है कि मोटर साइकिल/कार चलाते समय स्टंट न करें तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा बच्चों को मोटर साइकिल/कार से स्टंट न करने दें। इटावा पुलिस द्वारा मोटर साइकिल/कार पर स्टंट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी है । पुलिस टीम में उ0नि0 यशोदा रानी, का0 अभय शुक्ला, का0 अमन चौधरी, का0 राहुल प्रजापति, का0 नीरज पाल ।