मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों पर यातायात पुलिस का चला चाबुक 

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। वृहस्पतिवार 08 अगस्त को शहर बाँदा में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवा कर सड़क पर धूम धड़ाका कर पॉल्यूशन करने वालों पर चला यातायात पुलिस का चाबुक श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक बांदा तथा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में गवेंद गौतम सीoओo यातायात, प्रभारी यातायात ऋषी देव सिंह एवम यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मॉडिफाइड साइलेंसर वाहनों में लगवा कर सड़क पर धूम धड़ाका पॉल्यूशन करने वालों पर यातायात पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की जिसमें मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहनों को पकड़े जाने पर 10 वाहनों का चालान किए गया और सामान्य 125 वाहनों का किया गया चालान ।

यातायात प्रभारी ऋषि देव सिंह ने अवगत कराया कि ऐसे वाहन जिसमें कंपनी के द्वारा मानक तय लगे हुए साइलेंसर के अलावा अगर कोई भी वाहन स्वामी मॉडिफाइड साइलेंसरों का अपने वाहनों में इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ चालानी कार्यवाही के साथ-साथ सख्त कार्यवाही की जाएगी वही ऐसे दुकानदारों को भी चिन्हित किया जाएगा तो इस प्रकार के मॉडिफाई साइलेंसर की बिक्री और वाहनों पर लगाने का कार्य करते हैं उनके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी

ऐसे सभी लोगों से अपील है कि अपने वाहनों पर लगे मॉडिफाइड मानक विहीन साइलेंसरों को आज ही निकलवा लें अन्यथा पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही संभव है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.