-स्नैकर ने जहरीले सांप को जंगल में छोड़ा
बकेवर, फतेहपुर। थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम शकूराबाद में शनिवार रात को एक दर्दनाक घटना घटी जब 18 वर्षीय यशी पुत्री सुंदर दीक्षित को एक जहरीले सांप ने डस लिया। घटना रात करीब 11 बजे की है जब यशी अपने घर में रखी आलमारी के बगल में तखत पर सो रही थी। सांप ने उसे अचानक डस लिया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने यशी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ स्थानीय लोगों का मानना था कि सांप काटने के बाद व्यक्ति 24 घंटे के भीतर नहीं मरता और तांत्रिक द्वारा उसे जीवित किया जा सकता है। इसी विश्वास के चलते, यशी के परिजन उसे हमीरपुर जिले के एक तांत्रिक के पास भी ले गए, लेकिन वहां कोई भी उपचार सफल नहीं हो सका और यशी की मौत हो गई। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी और उसकी मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इस दर्दनाक घटना के बाद, क्योटरा अर्गल निवासी स्नैकर अग्सार कलेन्दर ने मौके पर पहुंचकर उस सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया, जिससे गांव वालों को थोड़ी राहत मिली। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल बृजेन्द्र मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर तहसील बिंदकी को भेजी। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है, और लोग अब भी सदमे में हैं।