प्राइमरी व जूनियर के छात्रों ने निकाली नशा मुक्ति रैली

-प्रधानाध्यापक ने नशे के दुष्प्रभाव बताए, नशा मुक्ति को लेकर शपथ दिलाई
विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम खेमकरनपुर में प्राइमरी जूनियर के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त करने के लिए रैली निकाली। अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य रमेश चंद्र ने किया। नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुए ‘‘ विकसित भारत का मंत्र, भारत को नशे से स्वतंत्र’’ की थीम के बारे में अवगत करवाया और छात्र-छात्राओं को समाज में नशे की बुराई को दूर करने के लिए जागरूक किया। वही अध्यापक सौजन्य त्रिपाठी ने बताया छात्रों को नशे से होने वाले मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। पूरे गांव में भ्रमण कर नशा मुक्त करने के लिए भ्रमण कराया गया उसके पश्चात कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाध्यापक ने सभी छात्र-छात्राओं और वा समस्त स्टाफ को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलवाई। इस दौरान शिक्षक रमेशचन्द्र, सौजन्य त्रिपाठी, प्रतिभा गुप्ता, अजय, मो.इकबाल, सुशीला, संगीता आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.