न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। इंडियन बैंक अग्रणी बैंक में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का भव्य आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य पं. जे. एन. कालेज नन्दलाल शुक्ला, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रबंधक जोनल ऑफिस ऋषि अग्रवाल, सिविल लाइन शाखा प्रबंधक राजेंद्र कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर पं. जे. एन. कालेज डॉ एस एन त्रिपाठी एवं आरसेटी निदेशक गिरजेश कुमार उपस्थित सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन आरसेटी संकाय दीपक शुक्ला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित करके हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि नन्दलाल शुक्ला ने देश विभाजन से पूर्व की गतिविधियों एवं भारत का विभाजन कैसे हुआ एवं किस प्रकार एक दर्दनाक कहानी बनकर आज भी लोगों के जहन में हैं इससे रूबरू कराया। शुक्ला जी ने बताया कि इस विभाजन के दौरान लगभग 5 लाख लोगों की मृत्यु हुई, जिनमे महिलाओ के साथ दर्दनाक अभद्रता हुई। इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि ने बताया कि विभाजन के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। लेकिन कुछ षड़यंत्रकारियों ने अपने स्वार्थ के लिए इस देश के टुकड़े कर दिए। अंत में अग्रणी बैंक प्रबंधक रविशंकर ने अतिथियों का आभर व्यक्त किया। कार्यक्रम में उप अग्रणी बैंक प्रबंधक सी एल संखवार एवं आरसेटी संकाय अभय सिंह भी मौजूद रहें।