फतेहपुर। सहारा इंडिया परिवार के अभिकर्ता सांसद नरेश उत्तम से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया। इस दौरान इन लोगों ने मांग किया की फतेहपुर में सहारा कंपनी में लगभग 25 वर्षों से अभिकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं सहारा कंपनी के द्वारा विभिन्न योजनाओं में जनपद फतेहपुर के लगभग आधी आबादी की धनराशि सहारा इंडिया कंपनी में कार्य कर रहे अभिकर्ताओं के माध्यम से जमा कराई गई थी। जिसका भुगतान पिछले चार-पांच वर्षों से नहीं किया जा रहा है। पिछले चार-पांच वर्षों से कोविड महामारी के कारण जमाकर्ता व कार्यकर्ताओं के कार्य प्रभावित हुए वह कोविड महामारी के कारण इन लोगों की जमा पूंजी इस दौरान खर्च भी हो गई। उपरोक्त जमाकर्ताओं के द्वारा जमा धनराशि ना मिलने के कारण उनके द्वारा अभिकर्ताओं को बेवजह परेशान किया जाता है। जिससे अभिकर्ताओं के मान सम्मान सहित उनकी जान माल का भी खतरा उत्पन्न हो गया है। इन लोगों ने अनुरोध किया कि सहकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी पोर्टल का सरलीकरण किए जाने व सहारा इंडिया के समस्त सोसाइटियों का भुगतान किसी राष्ट्रीयकृत बैंक या सहारा इंडिया के समस्त कार्यालय द्वारा भुगतान दिलवाया जाए। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में रामचंद्र पटेल, राम किशोर, धनंजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, राम लखन यादव, राकेश कुमार, दीपक वर्मा, रामराज, मनोज कुमार, सुनील कुमार, नरेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।