-सांसद ने पार्टी कार्यालय में किया संविधान मानस्तंभ की स्थापना
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में संविधान मानस्तम्भ की स्थापना का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद नरेश उत्तम पटेल ने किया। सांसद ने अपनें वक्तब्य में कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान मानस्तम्भ की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मना रही है। पी०डी०ए० को अधिकार तभी मिलेंगें जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा। संविधान और आरक्षण को बचानें के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के अध्यक्षता सुरेन्द्र यादव ने किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी का मानना है कि जाति के आधार पर जनगणना हो ताकि समानुपातिक आधार पर सब को सम्मान और हक हासिल हो सके। डा० राममनोहर लोहिया ने सबके विकास के लिए पिछडों को विशेष अवसर दिये जानें की माँग उठायी थी। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव चैधरी मन्जर यार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मौजूद विधायक सदर, चन्द्रप्रकाश लोधी, हुसेनगंज विधायक ऊषा मौर्या, चेयरमैन राजकुमार मौर्या, पूर्व जिला अध्यक्ष बिपिन यादव, दलजीत निषाद, बीरेन्द्र यादव, दयालू गुप्ता, गणेश वर्मा, कमलेश वर्मा, जगदीश सिंह, राजेन्द्र वर्मा, अनिरूद्ध यादव, देवेन्द्र लोधी, सुघर सिंह, मनोज यादव, रामतीर्थ परम्हंस, रामकृपाल सोनकर, सुरिजपाल रावत, रीता प्रजापति, राजू कुर्मी, रामकिशोर प्रजापति, डा० रामनरेश पटेल, शमीम अहमद, संगीताराज पासी, जे०पी० यादव, नफीशुउद्दीन, शकील गोल्डी, डा० मान सिंह यादव, कपिल यादव, हीरालाल यादव, चन्द्रशेखर वेदी, परवेज आलम, डा० अमित पाल, जगनायक सचान, उदयराज लोधी, राजबाबू यादव, अनिल यादव, श्रीचन्द्र विश्वकर्मा, दीपक डब्लू, हाजी सिराज अहमद, गार्गीदीन, नन्द किशोर पाल, कामता प्रसाद, अकील अहमद, बच्छराज मौर्य, संदीप माली, इब्राहिम खान, मखलू सिंह, ओवैस फारूकी, हेमन्त तिलक, तेज सिंह, नफीश सिद्दकी, अरसद, रामबाबू निषाद, अयूब खान, शिव सिह यादव, नागेन्द्र यादव, महेश फौजी, अजब सिंह, प्रवीण पटेल, असलम प्रधान, फूल सिह मौर्या, अशोक कुमा यादव, अंकित यादव, आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।