फतेहपुर। जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। जिसमें फतेहपुर के सांसद नरेश उत्तम, बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने भाग लिया तो वही बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी ज्ञान धन सिंह ने कार्रवाई शुरू किया तो वही सांसद नरेश उत्तम ने कहा कि पहले सभी अधिकारियों का परिचय हो जाए। इस दौरान कई अधिकारियों के प्रतिनिधि पहुंचने पर मामला तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने कहा कि जब जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि नहीं बैठ सकते तो फिर बोर्ड की बैठक में अधिकारियों के प्रतिनिधि को भी बैठने का कोई अधिकार नहीं है और जब बात नहीं बनी तो बोर्ड की बैठक को नमस्ते कहकर विधायक जयकुमार सिंह जैकी, विधायक विकास गुप्ता, राजेंद्र पटेल और सांसद नरेश उत्तम पटेल सभागार छोड़कर चलते बने। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने सभागार में मौजूद अधिकारियों से साफ लहजे में कह दिया की जो अधिकारी आए हैं उनका स्वागत है लेकिन जिन अधिकारियों के प्रतिनिधि सभागार में बैठे हैं उनके खिलाफ पत्र मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा साथ ही जिलाधिकारी को भी सूचित किया जाएगा क्योंकि बोर्ड की बैठक 3 महीने में होती है कुछ अधिकारी इसको मजाक बनाकर रख दिए हैं। अगली बैठक में अब यह चलने वाला नहीं है इस दौरान कई जिला पंचायत सदस्यों ने कहा की लगातार बोर्ड की बैठक में वह अपने क्षेत्र की समस्याएं बता रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी समस्याओं पर कोई भी कार्रवाई नहीं होती और वह समस्याएं जस का तस बनी हुई है लिहाजा बोर्ड की बैठक में समस्याओं का रखने का कोई फायदा नहीं है। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है कोई भी अधिकारी आगर जिला पंचायत सदस्य की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेता तो अब आगे से उसकी खैर नहीं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, मुनेश्वर,विक्रम सिंह, हिमांशु, सीता गिहार,संगीता राज पासी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस दौरान कई प्रस्ताव पर बात हुई और उन प्रस्ताव पर अंतिम मोहर भी लगी।