धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, रंगारंग कार्यक्रम

फतेहपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिला धिकारी सी0 इंदुमती ने ध्वजारोहण किया उसके बाद गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गांधी, राजेश गांधी, कुंवर मदन गांधी ने भी गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तो सिविल लाइन स्थित लिल्स बगिया पटेल इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष प्रभु दत्त दीक्षित ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभा किया तो वही शिवाजी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के निदेशक अतुल सिंह सचान एवं लिल्स बगिया की मैनेजर मिस नेहा सिंह सचान ने देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को याद कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रभात फेरी भी निकाली गई तो प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने छात्र एवं छात्राओं का उत्साह वर्धन किया तो वही चिल्ड्रेन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव,रेखा श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य पदमालया दास चैधरी ने देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को नमन किया तो वही रेखा श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया तो वही सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम में प्रबंधक राकेश त्रिवेदी के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोहा तो वही प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने देश को आजादी दिलाने वाले रणबांकुरों के बारे में विस्तार से चर्चा किया तो जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधा नगर में आजादी के 77 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव अति उत्साह के साथ मनाया गया। प्रभात फेरी निकाली गई स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्साह से सरा बोर कर देने वाले मेरी माटी मेरा देश, काकोरी ट्रेन एक्शन, हर घर तिरंगा एवं विभाजन विभीषिका से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह व प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह ने कहा कि देश के कानून व्यवस्था का सम्मान करना ही 15 अगस्त का सच्चा सम्मान है तो राम लखन आदर्श विद्या निकेतन गल्र्स इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान विद्यालय के संरक्षक राम लखन गुप्त, छेदीलाल गुप्त,भाजपा के तेलियानी मंडल प्रभारी अरविंद बाजपेई ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, राष्ट्रीय गीत और नाटक प्रस्तुत करके उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव प्रकाश अग्रहरि, कुलदीप सिंह, विपिन कुमार,वीरेंद्र कुमार मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे तो वही सागर कन्वेंट स्कूल में विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने नृत्य नाटक भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद देशभक्ति पर आधारित मंचन किया जिसको देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। इस दौरान देवेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य शोभना मिश्रा, विकास सिंह, रेखा साहू, उमेश कुमार मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे तो वही जयरामनगर स्थित साई सिटी इंटर कॉलेज में प्रबंधक पवन सिंह गौड के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और देशभक्ति के नारों से प्रभात फेरी गूंजायमान रही तो वही सरस्वती बाल मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल गंगानगर में प्रधानाचार्य मोहित के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया यह प्रभात फेरी विद्यालय से होते हुए देवीगंज होते हुए रेल बाजार इंटर कॉलेज होते हुए विद्यालय में ही प्रभात फेरी का समापन किया गया इस दौरान प्रधानाचार्य मोहित ने देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों के बावत विस्तार से चर्चा किया तो वही सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज शिवपुरम के प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को याद किया तो पीरनपुर स्थित चंद्रा बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक उमेश चंद्र गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो मसवानी स्थित फजलुर रहमान इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद नसीम के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई यह प्रभात फेरी छात्र-छात्राओं के साथ ज्वालागंज बस स्टॉप तक गई। इस दौरान हाथों में ध्वजा लिए हुए बच्चे देशभक्ति के नारे लगा रहे थे तो वही मां रामाश्री इंटर कॉलेज के प्रबंधक ध्यान सिंह व प्रधानाचार्य केशव सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अलग-अलग चैराहा में पहुंचकर चैराहे में स्थित मूर्तियों में माल्यार्पण भी किया। तो वही जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अपने संबोधन में बोलते हुए अभय प्रताप सिंह ने कहा कि देश को आज़ादी दिलाने वाले अमर शहीदों ने हमारे देश को आजादी दिलाई और उनकी कुर्बानी को हम याद करके आज भी सिहर जाते हैं तो वही लोक निर्माण विभाग कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिशासी अभियंता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अलग-अलग विभागों के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं उप जिलाधिकारी सदर श्री प्रदीप कुमार रमन द्वारा तहसील प्रांगण में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने 78वें स्वतंत्रता दिवस की समस्त जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी, तत्पश्चात महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी श्वेता सिंह, तहसीलदार विजय कुमार सिंह,तहसीलदार न्यायिक लक्ष्मी सहित तहसील के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.