-अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा के लिए 29 पुलिस कर्मियों को सम्मान चिन्ह देखकर किया सम्मानित
फतेहपुर। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर धवल जायसवाल ने रिज़र्व पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्द पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी एवं उपस्थित अधिकारीगण/कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इसके बाद एसपी ने पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जनपद फतेहपुर पुलिस के अति उत्कृष्ट सेवा/उत्कृष्ट सेवा/सराहनीय सेवा/प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले 29 पुलिस कर्मियों को सम्मान चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया। एसपी ने सेवा अभिलेख के आधार पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) से उ0नि0 प्रभु नाथ यादव, शौर्य के आधार पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रशंसा चिन्ह(सिल्वर) आरक्षी राजकुमार, आरक्षी ऋषभ चकहा को सम्मानित किया। इसी क्रम में उ0प्र0 महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवायें द्वारा फायर सर्विस जनपद में नियुक्त कर्मियों कों डी.जी. की प्रशंसा चिन्ह (रजत) एवं प्रशस्ति पत्र देकर फायर मैन नारंतक कुमार मिश्र व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी दीपक कुमार, लीडिंग फायरमैन देवेन्द्र कुमार मिश्रा, फायर सर्विस चालक कमला शंकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा कई अन्य पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद रहें।