-ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ झंडे को दी गई सलामी
न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन और कैम्प कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रागान के साथ झण्डे को दी गई सलामी । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस कार्यालय में किया गया झण्डारोहण ।*
पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा गृह मंत्रालय व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा जारी पदक व प्रशंसा चिन्ह प्रदान कर 11 पुलिस कर्मियों सहित सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित ।
देश की आजादी के 77 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में 15.अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जनपद में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया जहां पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण कर झण्डे को सलामी दी गयी इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा पुलिस कार्यालय में ध्वाजारोहण किया गाय । समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने अपने कार्यालयों पर और समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थानों पर ध्वजारोहण कर लोगों में मिष्ठान वितरण किया गया । पुलिस लाइऩ में ध्वाजारोहण के पश्चात पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा गृह मंत्रालय व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा जारी पदक व प्रशंसा चिन्ह प्रदान कर 11 पुलिस कर्मियों सहित सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया गया साथ ही अच्छा रिस्पांस टाइम देने वाले डायल यूपी 112 के 09 कर्मचारियों को डायल यूपी-112 मुख्यालय से जारी किए गए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया गया ।
*गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त अधि0/कर्मचारी-*
1. निरीक्षक गोपनीय श्री मुन्ना लाल (अतिउत्कृष्ट)
2. उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार सिंह
*पुलिस महानिदेशक से प्रशंसा चिन्ह प्राप्त अधिकारी* 1. प्रभारी निरीक्षक नरैनी श्री सुरेश कुमार सैनी
*प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने अधि0/कर्मचारी*-1. क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री राजवीर सिंह2. निरीक्षक श्री संजय कुमार शर्मा3. उ0नि0 श्री सालिक प्रसाद पाठक4. उ0नि0 श्री तौकीर अहमद5. उ0नि0 श्री भगवान राम6. उ0नि0 श्री प्रेम नारायण पाण्डेय 7. उ0नि0 श्रीमती ममता 8. उ0नि0 यातायात श्री त्रिलोकीनाथ पाण्डेय
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले डायल-112 के अधि0/कर्मचारियों में 1. मु0आ0 इकबाल 2. मु0आ0 दिनेश सिंह
3. मु0आ0 गजेन्द्र पाल4. आ0 अनिल कुमार5. आ0 जितेन्द्र सिंह6. आ0 रवि कुमार7. आ0 भरत कुमार8. आ0 गंगा प्रसाद9. हो0गा0 रघुराज सिंह प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए गए।