फतेहपुर। जिला बार एसोसिएशन के हाल में असलम शेर एडवोकेट का बैंड सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बैंड पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर असलम शेर खान एडवोकेट ने 250 अधिवक्ताओं को संविधान की नई किताब देकर, अंग वस्त्र भेंट कर व माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व अध्यक्ष सुशील मिश्रा ने कहा की तमाम नए अधिवक्ताओं जिनके पास यह किताब नहीं थी उनको किताब उपलब्ध कराई गई है। वही असलम शेर खान एडवोकेट ने कहा कि वह तमाम अधिवक्ता साथियों के साथ में मिलकर अधिवक्ता हित में तो कार्य करेंगे ही इसके साथ ही तमाम दबे कुचले, निचले पायदान के लोगों के भी मुफ्त में केस लड़ेंगे। उन्होंने कहा तमाम ऐसे लोग हैं जो अपना मुकदमा लड़ नहीं पाते हैं ऐसे लोगों के लिए उनके दरवाजा हमेशा खुले है और ऐसे लोगों के लिए ही असलम शेर खान ने यह बैंड बांधा है और सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। इस अवसर पर बलिराज उमराव, केपी सिंह, महेश कान्त त्रिपाठी, बचानी लाल, जियाउल हसन, ममनून अहमद, गिरीश चंद्र द्विवेदी, प्रेम शंकर त्रिवेदी, मणि प्रकाश दुबे, प्रमोद कुमार चैहान, मणि भूषण सिंह, तकबीर हसन, विनोद सेंगर,वसीम अंसारी, तारिक फरीदी, हंसराज सिंह, आरिस सिद्दीकी, मोहम्मद आसिफ एडवोकेट, वीर प्रकाश लोधी, मोइनुद्दीन, विकास श्रीवास्तव, अभय प्रताप सिंह, नेहा वर्मा, छाया पांडे, दीपक गुप्ता, शाश्वत गर्ग सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।