जल जीवन मिशन हर घर नल जल व हर घर तिरंगा के तहत कार्यक्रम आयोजन

फतेहपुर । विकास खण्ड भिटौरा के ग्राम पंचायत मलाका में आई ई सी गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए माननीय जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद का संस्था के डीपीसी सरताज अनवर द्वारा पुष्पमाला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया तथा जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद द्वारा ग्राम पंचायत मलाका की समस्त जल सखियों के कार्य कुशलता को देखा गया व जनपद में चल रही आईसी गतिविधियां एफटीके कीट के माध्यम से पानी की जांच करना व पोरटल में अपलोड करना फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से जल की गुणवत्ता को जाचने की प्रक्रिया को समझना नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला, सोशल मैपिंग, ग्राम पंचायत वार कार्यशाला, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक, पेयजल एवं जल प्रबंधन समिति की बैठक, आंगनबाड़ी केंद्र पर मात्र समूह क्षमता वृद्धि कार्यक्रम, प्राथमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय, निजी विद्यालयों में आर्ट प्रतियोगिता व स्वच्छता क्लब का गठन करना वाल राइटिंग, आई ई सी मटेरियल वितरण तथा डायरिया से कैसे बचें इन सभी गतिविधियों के विषय में विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गई। रामकेश निषाद ने कहा की निश्चित तौर पर इन गतिविधियों के माध्यम से जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उनसे लोगों को साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति एक नई प्रेरणा मिलेगी जिससे एक नई सोच का जन्म होगा और आने वाला कल आज से काफी बेहतर होगा, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता सौमित्र श्रीवास्तव, डीपीएमयू टीम, आईएसए जिला समन्यवक शिव बहादुर सिंह चंदेल, आई ई सी जिला समन्यवक राज मुनि यादव, सीबी एंड टी स्वाति अवस्थी, संस्था एक्शन फॉर रूरल डेवलपमेंट के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.