न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मालती बासू ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अजय कुमार एवं वार्ड के सभासदों के द्वारा बांदा शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत संचालित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आजाद नगर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाब बाग, अर्बन आयुष्मान आरोग्य मन्दिर खाईपार एवं अर्बन आयुष्मान आरोग्य मन्दिर खुटला का उद्धघाटन किया गया।
नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मालती बासू ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उद्घाटन करने के साथ-साथ सभी आए हुए मरीजों का हाल-चाल लिया उन्होंने कहा कि अब मरीजों को जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज ओपीडी के लिए जाने एवं लंबी कतारों में लगने की आवश्यकता नहीं है वह अपने मोहल्ले में ही स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर के हर तरह का इलाज करवा सकते हैं हर केन्द्रों में एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती है और सभी सेंटरों में लैब टेक्नीशियन भी हैं जो ब्लड की जांचका कार्य करते हैं वहीं पर उपलब्ध हैं अब आपको ब्लड जांच के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है नि:शुल्क जांच आप सभी केंद्रों में करवा सकते हैं इससे आपको दूर जाना नहीं पड़ेगा और आपका इलाज़ आपके घर के नजदीक ही हो जाएगा यह बहुत खुशी की बात है उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर स्वास्थ्य के प्रति जागरुक है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में प्रत्येक 50000 की आबादी पर 01 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन किया जाना है जनपद बांदा में 04 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 02 अर्बन आयुष्मान अरोग्य मन्दिर का संचालन किया जा रहा है। जिसमें दी जाने वाली समस्त सेवाएं पूर्णतः निशुल्क है जिसके अन्र्तगत वाहय रोगी का इलाज, अन्तः रोगी का इलाज, गर्भवती महिलाओं की पूर्ण जांच एवं उच्च जोखिम महिलाओं की पूर्ण देख भाल तथा फलोअप किया जाता है।
डा० विजय केशरवानी नोडल अधिकारी अर्बन द्वारा बताया गया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के अर्न्तगत प्रत्येक 10000 शहरी आबादी पर 01 ए०एन०एम की तैनाती का प्रावधान किया गया है जिसमें प्रत्येक ए०एन०एम० द्वारा अपने आच्छादन क्षेत्र में टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। जिसके द्वारा मां एवं बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धित समस्त सुविधायें तथा सामुदाय को व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें जैसे गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण ० से 05 वर्ष के बच्चों का सर्वे एवं टीकाकरण, परिवार नियोजन सम्बन्धित योग्य दम्पत्तियों का सर्वे एवं जागरूक करना तथा 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का एन०सी०डी० स्क्रीनिंग करना आदि कार्य करायें जा रहे है।
जनपदीय शहरी स्वास्थ्य समन्वयक श्री प्रेम पाल द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में प्रत्येक नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र में 01 डाक्टर (एम०बी०बी०एस०), 01 फार्मासिस्ट, 01 एल०टी० 02 स्टाफनर्स तथा 15 ए०एन०एम० एवं 63 आशाओं के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का कार्य किया जा रहा है।
उद्घघाटन में मण्डलीय सलाहकार श्री दुर्गपाल सिंह एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डा0 ऋतुम्बरा गौतम, डा०पंकज यादव डा० मॉ० आरिफ खान, डा० अजय यादव, राकेश गुप्ता दादू, समाजसेवी सुनील सक्सेना, शादाब खान, रितेश अग्रवाल, देवकुवर ए०एन०एम०. संगम द्विवेदी, इंद्रजीत ,सभासद मौला बख्श, बिहारी साहू सभासद प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहें।