पैसा निकाला गया परंतु सड़कों का निर्माण नहीं

फतेहपुर। बिंदकी तहसील के देवमई ब्लॉक के ग्राम रसूलपुर पधारा के रहने वाले ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम दिया। इस दौरान इन लोगों ने आरोप लगाया कि हर घर झंडा के तहत गांव में किसी भी घर में झंडा वितरित नहीं किए गए। गांव में अधिकांश सरकारी हैंडपंप का मरम्मतीकरण का धन निकाला गया परंतु मौके पर कोई भी कार्य नहीं कराया गया। ग्राम पंचायत में कई सड़कों का पैसा निकाला गया परंतु सड़कों का निर्माण नहीं हुआ। ग्राम पंचायत में कई सड़के ऐसी हैं जिसमें मानक विहीन कार्य हुए हैं। ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत लोगों के खेतों तक नाली सफाई करवाने का पैसा निकाला गया परंतु मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ। ग्राम प्रधान के पूरे कार्यकाल में नियमानुसार एक भी खुली बैठक नहीं हुई। इस तरीके की इन लोगों ने तमाम समस्याओं को रखी और उनकी जांच करवाकर कार्रवाई की मांग किया।ज्ञापन देने वालों में अनुज दुबे,राजू सिंह,सुरेश सिंह, इंद्रजीत सिंह, दिलीप सिंह, कमलेश कुमार, राकेश सिंह, नरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, गिरजा शंकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.