अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शव तीन दिन बाद मिला

बकेवर, फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के कपरियाऊसर मजरे करनपुर गांव में एक अधेड़ व्यक्ति ने घर के बरामदे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का शव घटना के तीन दिन बाद तब मिला जब पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की शिकायत की और दरवाजा खोलकर देखा। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामविलास निषाद के रूप में हुई है। वह गांव में मजदूरी कर अपना जीवनयापन करता था और पिछले कुछ महीनों से अकेला रह रहा था। जानकारी के अनुसार, तीन महीने पहले रामविलास का अपनी पत्नी रामप्यारी से संतान न होने के मुद्दे पर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से उसकी पत्नी मायके चली गई थी। रामविलास शराब का आदी था और पत्नी के साथ उसका झगड़ा पहले भी कई बार हो चुका था। पड़ोसियों ने बताया कि रामविलास स्वभाव से चुप रहने वाला व्यक्ति था और गांव में ज्यादा किसी से मेल-जोल नहीं रखता था। जब घर के आसपास दुर्गंध फैली, तो पड़ोसियों ने देखा कि उसके घर का दरवाजा बंद था। जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो रामविलास का शव बरामदे में लगी बांस की बल्ली से लटका हुआ मिला। शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार की देर शाम उसके भाई शिवप्रसाद को सूचना दी गई, जो गांव में ही रहते हैं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और मंगलवार की सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष कांति सिंह ने बताया कि मृतक के भाई शिवप्रसाद की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.