-श्री राम लक्ष्मण माता जानकी आदि की मूर्तियां मिली टूटी
-पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन देकर खुलवाया जाम
-खंडित मूर्तियों को विहिप व बजरंग दल के लोगों ने मां चंद्रिका देवी में गंगा नदी में किया विसर्जित
बिंदकी, फतेहपुर। बिन्दकी तहसील के अंतर्गत एक गांव में सोमवार की बीती रात अराजकतत्वों ने श्री रामजानकी मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्तियों को तोड़कर खंडित कर दी। मंगलवार को सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पूजा-अर्चना को पहुंचे तो खंडित मूर्तियां को देखकर आश्चरचकित और दंग रहे गये। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान व पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुँचने पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए रोड जाम करने की कोशिश की किंतु पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया और घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दरवेशाबाद गांव में स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर में बीती रात अज्ञात अराजकतत्वों ने माहौल खराब करने की नीयत से भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण व भोलेबाबा की मूर्तियां तोड़ दी। भोर पहर जब दर्शनार्थियों ने पूजा-पाठ के लिए जैसे उक्त मंदिर परिसर में अपने कदम रखे तो नजारा देखकर दंग रह गए और इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। मामला जैसे ही समूचे गांव में वायरल हुआ तो ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गति। इतने में ही आक्रोशित सभी ग्रामीणों ने बिंदकी-कुंवरपुर मार्ग को जाम करने पहुंच गए। घटना की जानकारी होने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय, एसएसआई सत्यदेव गौतम, एसआई नीरज कुशवाहा के साथ दर्जनों सिपाही तथा नायब तहसीलदार अरविंद कुमार मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को समझाया और मार्ग जाम होने से निजात दिलवाते हुए आश्वाशन दिया कि किसी भी दशा में अराजकतत्वों को छोड़ा नहीं जाएगा। टीम गठित करके आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। वहीं उप जिलाधिकारी बिदकी अर्चना अग्निहोत्री ने बताया कि ग्राम दरबेशाबाद थाना व तहसील बिन्दकी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मंदिर की मूर्ति खण्डित किये जाने सम्बन्ध में ग्रामवासियों के द्वारा बिन्दकी-फतेहपुर मार्ग को जाम कर दिया था, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पुलिस व प्रशासन द्वारा तत्काल पहुँचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया गया है। वर्तमान में यातायात सुचारू रूप से संचालित है। पुलिस विभाग द्वारा लोगों से पूछ-ताछ कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।